हरदोई के ब्लाक सांडी में ग्राम पंचायत सिमरिया में इसी वर्ष में शौचालय का निर्माण कराया गया था, जिसमें लगभग 50000 व्यक्तियों के यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ जो इस प्रकार है, रघुनाथ सिंह हुकुम सिंह राम प्रकाश यादव देवेंद्र यादव प्रकाश यादव ओम प्रकाश यादव जयपाल सिंह हरनाथ सिंह वीरपाल रूपराम अवधेश राकेश और मुकेश आज ऐसे व्यक्तियों का शौचालय का निर्माण नहीं हुआ नालियों से पानी बह रहा है जोकि पानी में बच्चों को निकलने में परेशानी हो रही है प्रधान इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान नालियों का निर्माण करवाएं यहां पर नाली का निर्माण कभी नहीं हुआ है यहां पर नाली की सफाई नहीं हो रही है गंदगी बहुत फैली हुई है जब प्रधान से कहा जाता है नाली का निर्माण कराएं तो प्रधान कहते नाली बनवा दूंगा नाली आज भी नहीं बनी नालियों से पानी बह रहा है सड़कों पर पानी चल रहा है सड़के खराब हो रही हैं छोटे बच्चों को निकलने में ज्यादा परेशानी हो रही है,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिरुद्ध यादव
जनपद- हरदोई