ब्लाक सांडी जनपद हरदोई सिमरिया गांव में आवारा जानवरों के लिए गौशाला बनाएं क्योंकि किसानों की फसल को उजाड़ रहे हैं किसान बहुत पीड़ित है पूरे दिन खेत पर और रात में भी फसल बचाते हैं और फिर भी खा जाते हैं और धान मक्का बाजरा और गन्ना आज फसलों को उजाड़ रहे हैं और कोई अधिकारी सुन नहीं रहा है की किसान इससे अच्छा अनाज नहीं पैदा कर पाते हैं और हमारे किसानों का कहना है की आवारा जानवरों को गौशाला में रखा जाए ताकि फसल का नुकसान ना कर सके और कुछ किसानों के नाम भी हैं हरिनाथ सिंह जयपाल यादव आज ग्राम व पोस्ट सिमरिया ब्लाक सांडी जनपद हरदोई और प्रधान का नाम गीता यादव ग्राम पंचायत सिमरिया में और सिमरिया से बलदेव पुरवा के बीच मैं 40 और 50 से अधिक जानवरों का झुंड घूम रहा है,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सौरभ
जनपद- हरदोई