अमेठी शुकुल बाजार गोमती नदी आम घाट के पुल पर ट्रक रिफाइंड तेल ले जाते हुए नदी में पलटा 4 लोगों की मौत , जगदीशपुर से फैजाबाद मार्ग पर थावरी के पास गोमती नदी आमघाट पुल जो कि सिंगल गाड़ी निकलती है उसी पुल पर रानीगंज से हलियापुर के लिए रिफाइंड आयल लोड करके रवाना हुआ था और आधे पुल को क्रास करने के बाद फुल की दीवार तोड़कर ट्रक पानी में गिर गया और चालक ड्राइवर और दो युवक बैठे जिनकी मौत हो गई सरकारी कर्मचारियों को सूचना मिलते ही पुलिस फायर विकेट एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच करके गाड़ी निकलवाने का कार्य जारी करवाया जिसमें क्रेन जेसीबी के द्वारा टोचन को डुबकी लगाकर कारीगर लोगो ने ट्रक को बांधा और क्रेन ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा जिसमें बड़ी सारी भीड़ को पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है
न्यूज़ रिपोर्टर
अमर बहादुर
अमेठी