राज्य सरकार के 13.22 लाख पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को दीपावली के मौके पर बढ़ी दर से महंगाई राहत की सौगात मिली है। उनकी पेंशन व पारिवारिक पेंशन पर राज्य सरकार ने पहली जुलाई 2019 से महंगाई राहत की पांच प्रतिशत की एक और किस्त देने का फैसला किया है। उन्हें पहली जुलाई से 17 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा, जबकि अभी तक उन्हें 12 प्रतिशत की दर से यह भुगतान किया जा रहा था। बढ़ी दर से पेंशन व पारिवारिक पेंशनर के भुगतान पर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने बुधवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। यह आदेश शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य निधि से सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों पर भी लागू होगा जिन्हें सरकारी पेंशनरों के समान पेंशन व पारिवारिक पेंशन स्वीकृत है। पेंशन पर अतिरिक्त राहत आदि के भुगतान के लिए महालेखाकार के प्राधिकार पत्र की जरूरत नहीं है। पेंशन भुगतान अधिकारी इस शासनादेश के आधार पर ही महंगाई राहत का भुगतान कर देंगे।
यह आदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों व सार्वजनिक उपक्रमों आदि के सेवकों पर लागू नहीं होगा। उनके बारे में संबंधित विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे। अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के लिए अलग से आदेश जारी किया जा रहा है।