जरीफनगर थाना कस्बा दहगवाँ मैं बीती रात को दो घरों में हुई चोरी
बदायूं जनपद के कस्बा दहेगवाँ मैं मोहर पाल बा पूरन यादव के घर में चोरी का अंजाम दिया बुधवार की रात को मोहर पाल अपने घर में सो रहा था मोहर पाल भैंस का रोजगार करता है इस वजह से उसने अपने रोजगार के पैसे संदूक में रख दिए उधर उसके भतीजे पूरन यादव की कपड़े की दुकान है और दुकानदारी के पैसे पूरन यादव ने घर पर रख दिए थे जिस कमरे में पूरन सो रहा था उस कमरे की चोरों ने बाहर से कुंडी लगा दी तथा चोरी की घटना का अंजाम दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला- बदायूं