नर्स ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो डॉक्टर भी बोला उत्पीड़न कर रह रही मेरा

 जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में शनिवार को डॉक्टर और स्टाफ के बीच लात घूंसे चले। डॉक्टर की नाक में चोट आई है। मारपीट में स्टाफ नर्स बेहोश हो गई। डॉक्टर की तहरीर पर स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट सहित चार के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टाफ नर्स की तरफ से भी तहरीर दी जा रही है।

 जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एनएम शर्मा और संविदा पर कार्यरत स्टाफ नर्स सविता के बीच तीन महीने से विवाद चल रहा है। इस मामले की जांच चल रही है। दोनों की तरफ से थाना रकाबगंज में तहरीर दी गई थी। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एनएम शर्मा ने स्टाफ को समय से आने और यूनीफार्म में रहने का नोटिस जारी किया था। इस पर स्टाफ नर्स सविता ने हस्ताक्षर नहीं किए। वे इसकी शिकायत करने प्रमुख अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा के कार्यालय में पहुंचे। उनके जाने के बाद स्टाफ नर्स सविता कार्यालय में पहुंच गईं। उनसे समय से आने के लिए कहा गया। ब्लड बैंक में पहुंचते ही डॉ. एनएम शर्मा और स्टाफ नर्स सविता के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट होने लगी। डॉ. एनएम शर्मा का आरोप है कि स्टाफ नर्स के साथ आए गौरव रावत ने हेलमेट से मुंह पर ताबड़तोड़ वार किए। बीचबचाव करने के लिए फार्मेसिस्ट महेश बघेल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लाल सिंह आ गए। आरोप है कि खींचतान करते हुए उन्हें बाहर ले आए, उनके साथ मारपीट की। डॉक्टर ने स्टाफ नर्स के बाल खींच दिए, इससे वे बेहोश हो गईं। कर्मचारी वीडियो बनाने लगे, इससे मामला गर्मा गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इंस्पेक्टर रकाबगंज विवेक त्रिवेदी ने बताया कि डॉ. एनएम शर्मा की तहरीर पर स्टाफ नर्स सविता, गौरव रावत, फार्मेसिस्ट महेश बघेल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लाल सिंह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टाफ नर्स की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, मारपीट के बाद डॉ. एनएम शर्मा का खेरागढ़ सीएचसी और स्टाफ नर्स सविता का एसएन में तबादला कर दिया गया। 

स्टाफ नर्स ने डॉक्टर पर लगाए अपने सामने यूनीफॉर्म बदलने के आरोप 

स्टाफ नर्स सविता का आरोप है कि डॉ. एनएम शर्मा ने उनकी यूनीफार्म अपनी अलमारी में रख दी थी। वे यूनीफॉर्म लेने गईं। वह अपने सामने ही कपड़े बदलने के लिए कहने लगा। उन्होंने इसकी शिकायत मैटर्न से की। लौटकर आने पर मारपीट कर दी। उन्होंने डॉक्टर के साथ ही ब्लड बैंक प्रभारी विश्वराज गौतम, आरबी त्यागी, अंकुर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। 

फार्मेसिस्ट में आक्रोश, एसएन में कराया मेडिकल 

फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के महेश बघेल को आरोपी बनाने पर पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने काम ठप करने की चेतावनी दे दी। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने से इन्कार कर दिया, इसके बाद स्टाफ नर्स का एसएन में मेडिकल कराया गया। वहीं, इस घटना के बाद डॉक्टर भी लामबंद हो गए हैं। 

डीएम को भ्‍ाेेजी जा चुकी है रिपोर्ट 

ब्लड बैंक प्रभारी और स्टाफ नर्स के बीच तीन महीने से विवाद चल रहा है। इसकी जांच रिपोर्ट भी डीएम को भेज दी गई है, इसी विवाद में मारपीट हुई है। 

डॉ. सतीश वर्मा, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल 

दोनों का किया तबादला

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एनएम शर्मा और स्टाफ नर्स सविता का तबादला कर दिया गया है। इनकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। 

डॉ. मुकेश वत्स, सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *