बाबा विश्वनाथ को भी पेटीएम करो, दान व्यवस्था आसान बनाने के लिए मंदिर प्रशासन की कवायद

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अब पेटीएम से भी श्रद्धालु दान कर सकेंगे। शुक्रवार को मंदिर का डोनेशन लिंक पेटीएम एप पर लाइव हो गया। बाबा दरबार इस एप पर लाइव होने वाला 11वां धर्म स्थल है। इससे श्रद्धालुओं को कहीं से भी सीधे दान करने की सुविधा होगी। अब तक मंदिर की वेबसाइट पर जाकर ही ऑनलाइन दान की व्यवस्था थी।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण व विस्तारीकरण की गति तेज होने के साथ मंदिर प्रशासन ने दान को आसान बनाने की कवायद शुरू की है। पेटीएम एप पर इसका लिंक जोडऩे को भी इसकी ही कड़ी माना जा रहा है। हाल ही में मंदिर प्रशासन ने श्रमदान व्यवस्था की घोषणा के दौरान भी परियोजना विशेष के लिए दान का भी खाका खींचा था। इसमें चढ़ावे के तौर पर तो श्रद्धा समर्पित करने के साथ अन्न क्षेत्र निर्माण, अन्न क्षेत्र संचालन, कारिडोर निर्माण या अन्य व्यवस्था के लिए अलग-अलग दान करने का प्रावधान किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह के अनुसार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। इससे श्रद्धालुओं को भटकना नहीं पड़ेगा और खुलकर बाबा दरबार से जुड़े कार्यों में भी श्रद्धा समर्पित कर सकेंगे।

पेटीएम एप पर धार्मिक स्थल

बांके बिहारी वृंदावन, लालबाग के राजा गणपति, श्रीलेन्याद्रि गणपति देवस्थान, इस्कान बंगलुरू, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, केदारनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर, दरगाह हजरत कमालुद्दीन, निजामुद्दीन दरगाह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *