अम्बियापुर। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद नगला शाहबाद में शासन के आदेश के बाद भी आज तक न तो गोशाला बनी है। और न ही इसका कोई प्रबंध किया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले छह महीने में लगभग एक दर्जन से अधिक गाय मौत के मुंह में समा चुकी है। वर्तमान में सैकड़ों की तादाद में गोवंशीय पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं, वही कुछ किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए ब्लेड वाले तार लगा दिए हैं, जिससे अक्सर गाय और सांड़ कट जाते है और उनको उपचार नहीं मिल पाता है, जिसके चलते वे एक-एक करके असमय मौत के मुंह में समा जाते है। जबकि शासन प्रशासन के साफ निर्देश है कि जिले में अस्थायी गोशालाओं को बनाकर उनमें लावारिस गोवंश को रखा जाए।
ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
(बदायूं)