जनपद बहराइच एंव बलरामपुर हायवे के बीच सासरपारा चौराहे पर कल रात तकरीबन दस बजे के बीच मे एक वैन मे नकली मिठाई से भरी वैन खड़ी थी, कुछ लोगो के मुताबिक सूचना मिलने पर पत्रकारों के पूछने पर कि इस वैन क्या है वैन ड्राइव हकबकाने लगा तभी पत्रकारों ने वैन का नंबर प्लेट का फोटो खीच लिया वैन मे मौजूद दो अन्य ब्यक्ति भाग गयें और वैन वाला भी रफूचक्कर हो गया पत्रकार और कुछ समझ पाते तभी नजदीक पुलिस थाने सूचना दी सूचना मिलते ही गिलौला बाजार में ही पुलिस वालों ने वैन को हिरासत में ले लिया, इसमें नकली मिठाई होने का संदेह पुलिस जत रही है |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुनील कुमार कश्यप एवं अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
जनपद – बहराइच