सहसबान थाना क्षेत्र के गाव सिलहरी में अज्ञात किसी ने ३५ बर्ष राजेश कुमार पुत्र महेश चंद्र की सोमवार रात लगभग चार या पांच बजे राजेश कुमार की हत्या कर उसका शव खेत में डाल दिया था ,जब घर वालो को पता चला तो घर बालों में कोहराम मच गया| सहसवान थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची तो बॉडी को शीज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , क्षेत्र की पुलिस इस घटना की जांच कर रही हैं,जल्द ही जो भी वजह है सामने आ जाएगी |
ऑनलाईन ब्लॉक रिपोर्टर
जितेन्द्र कुमार
जिला-बदायूं