भाई दूज के दिन नगर में सुबह से ही जाम जैसे हालात हो गए और लोगो को भरी दिक्कत हो रही थी , वहीं किसी भी यात्री को दिक्कत ना हो सकै इसके लिए विसौली कोतवाल पंकज लवानिया ने नगर के इस्ला मंगल चौराहे पर पुलिस स्टाफ के साथ ट्रैफिक कंट्रोल किया और वाहन चालकों को धीमी गति गाडी चलाने और उसके साथ सीट बेल्ट और मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाने की अपील की|
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
दुर्वेन्द्र सिंह यादव
जिला – बदायूं