फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फिल्म अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ शादी करने वाली हैंl हालांकि बाद में उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह मजाक कर रही है और वह चाहती हैं कि यह बात अफवाह के तौर पर फैल जाएl
जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैl बॉम्बे टाइम्स ने जब उनसे पूछा कि वह सलमान खान से जुड़ा कोई अफवाह फैलाना चाहती है, तो वह क्या होगी?
इस पर जरीन खान ने हंसते हुए कहा, ‘मैं यह अफवाह फैलाना चाहती हूं कि सलमान खान से मेरी शादी होने वाली हैl’ जरीन खान ने आगे यह भी कहा कि वह सलमान खान के साथ हुक अप भी करना चाहेंगीl इस मौके पर जब बॉम्बे टाइम्स ने उनसे यह पूछा कि वह किसके साथ शादी करना चाहेंगी, किसे मारना चाहेंगी और किसके साथ हुकअप करना चाहिए और उन्हें सलमान खान, करण सिंह ग्रोवर और गौतम रोड़े जैसे नामों में से चुनाव करना थाl