जम्मू कश्मीर के अपने दौरे के बाद आज पहली बार बोलते हुए यूरोपियन यूनियन(ईयू) के सांसदों के डेलिगेशन ने भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कश्मीर के हालात से संतुष्ट हैं। उन्होंने साथ ही कश्मीर मुद्दे को भारत का आंतरिक मामला बताय़ा और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ हैं।
जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपियन यूनियन(EU) सांसदों के दल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत एक शांत देश है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को भारत से काफी उम्मीदे हैं। उन्होंने साथ ही कि उनके इस दौरे के राजनीतिक चश्मे से ना देखा जाए, ये बिल्कुल ठीक नहीं है। हम सिर्फ यहां हालात का जायजा लेने आए हैं।
अनुच्छेद-370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान को शांति स्थापित करनी है तो दोनों देशों को आपस में बातचीत करनी होगी। अपने कश्मीर दौरे पर EU सांसदों ने कहा कि हमें वहां रहने का ज्यादा समय नहीं मिला, हम ज्यादा लोगों ने नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा कि ना जाने से बेहतर रहा कि वो थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन वहां गए।
यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने आतंकवाद के मसले पर भारत का समर्थन किया। EU सांसदों ने आतंक के मसले पर कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। इस दौरान उन्होंने एक सवास के जवाब में कहा कि वह यूरोपीय संसद में अपने कश्मीर दौरे की रिपोर्ट पेश नहीं करेंगे।