बांग्लादेश क्रिकेट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। भारत के अहम दौरे से ठीक पहले टीम के खिलाड़ियों का बोर्ड के खिलाफ हड़ताल पर जाना इसी तरफ इशारा करता है। बोर्ड ने भारत दौरे को काफी अहम मानता है इसलिए खिलाड़ियों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को उसने मानने का फैसला लिया। अब बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात का खुलासा किया है कि भारत दौरे से कई खिलाड़ी नाम वापस ले सकते हैं।
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बुधवार को भारत आएगी। 30 अक्टूबर को टीम दिल्ली पहुंचेगी। दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया। टीम के ओपनर तमीम इकबाल ने निजी कारणों की वजह से भारत दौरे से नाम वापस लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नाजमुल हसन ने कहा कि भारत दौरे से कई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले सकते हैं।
उन्होंने कहा, “तमीम के भारत दौरे से हटने के बाद अब अगर कोई और भी अपना नाम वापस ले लेता है तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। अगर आखिरी वक्त में कोई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले ले तो भी हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं बचेगा। मैंने को शाकिब को बात करने के लिए बुलाया था। अब अगर वो भी अपना नाम वापस ले लेते हैं तो मैं कप्तान की तलाश कहां करूंगा। मुझे पूरे कॉम्बिनेशन को ही बदलना पड़ेगा। इन खिलाड़ियों के साथ मैं क्या करूंगा।”
हसन को लगता है कि वह खिलाड़ियों की चाल में आ गए। उनको ऐसा महसूस हो रहा है कि खिलाड़ियों मांग को मानकर उन्होंने गलती कर दी। “मुझे अब तक यह भरोसा नही होता है। मैं उन सभी से हरदिन बात करता हूं। उन्होंने स्ट्राइक करने से पहले मुझे कुछ भी नहीं बताया। मुझे लगता है यह मेरी तरफ से गलती हुई कि मैंने उनकी मांग को मान लिया। मुझे ऐसा कभी नहीं करना चाहिए था।”