सहसवान नगर में स्थित पन्नालाल इंटर कॉलेज में दीप उत्साहक का त्योहार दीपावली बच्चों ने मनाया दीपावली पर्व पर शनिवार को सहसवान में पन्नालाल इंटर कॉलेज मैं दीप उत्सव का त्योहार दीपावली में मनाया बच्चों के बीच दीप सजा रंगोली सजाओ आदि प्रतियोगिता भी कराई गई बच्चों ने अच्छी तरह से दीयों को सजाया प्रधानाचार्य बगरूल हुसन ने छात्र छात्राओं को इस पर्व का महत्व बताया वही छात्र छात्राओं को आतिशबाजी से दूर रहने की सलाह दी छात्राओं की टोली ने खूबसूरत रंगोली सजाई स्कूली बच्चों ने 1100 दीयों को खूबसूरती के साथ सजाया शुभ दीपावली लिखकर बहुत अच्छे तरह से सजाया गया था प्रधानाचार्य बगरूल हसुन शिक्षक सुरजीत सक्सेना आदि शिक्षक मौजूद रहे,
ऑनलाइन न्यूज रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला- बदायूं