बालू लदे ट्रैक्टर ट्राला से कुचल कर दो बहनों की मौत -बहराईच

बालू लदे ट्रैक्टर ट्राला से कुचल कर दो बहनों की मौत …..

बहराइच मटेरा |बाजार खरीददारी करने जा रही सगी बहनों की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर मौत |पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मास्टम के लिए भेजा घर मे मचा कोहराम| बरदहा गाँव निवासिनी कोमल 16 वर्ष व शीला सिंह 25 पुत्री कोयली सिंह दिवासी पर्व के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने साइकिल से बरदहा बाजार जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार बालू लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने आकर पीछे से ढोकर मार दिया और ढोकर लगने से दोनो बहने बीच सड़क पर गिर गयी और कुचलने से दोनों बहनो की मौके पर मौत हो गयी ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर खैरीघाट पुलिस को सौंप दिया है पुलिस ने दोनों लाशो को कब्जे मे लेकर पोस्मास्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर ड्राईबर को हिरासत मे ले लिया है खैरीघाट थाना प्रभारी ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे लेकर ड्राईबर को हिरासत मे ले लिया गया है और सुबह ड्राईबर को जेल भेजा जायेगा मौके पर इक्ट्ठा भीड़ को किसी प्रकार से समझा बुझा कर सड़क से हटाकर शान्त कराया वही परिवार में दिवाली पर्व पर दो लड़कियो की मौत से कोहराम मच गया |

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

अखिलेश कुमार श्रीवास्तव

जनपद- बहराईच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *