Salman Khan की Dabangg 3 के कारण Inshallah की शूटिंग में हो रही है देरी? पढ़िए पूरी खबर,

फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan ) अपनी अगली फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैl जिसकी शूटिंग हाल ही में जयपुर में शुरू हुई है लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि इसके चलते संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshallah) की शूटिंग में देरी हो गई हैl

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी अहम भूमिका हैl

सलमान खान को चुलबुल पांडे के अवतार में एक बार फिर देखा जाएगा और वह पहले के मुकाबले इस फिल्म में और जवान नजर आएंगेl इस फिल्म में सलमान खान को 20 साल का दिखाया जाएगाl एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था, ‘मैं मानता हूं कि यह मेरा काम है कि मैं लोगों का मनोरंजन करता रहूं उन्हें खुश रखूं और उन्हें प्रेरित करते रहूंl इसके वजह से मैं इतना काम करता हूंl जो भी दुख दर्द मैं जीवन में झेलता हूंl वह बताते हैं कि मैं कितना काम कर रहा हूंl यह सब बहुत मुश्किल है लेकिन जब आपके प्रशंसक आपके काम को सराहते है और आनंद लेते हैं तो आपको और काम करने की इच्छा होती हैl जब लोग आपके काम की सराहना करते हैंl आप प्रोत्साहित होते हैं और जब आपके साथ ऐसा होता है तो आप और अच्छा करने का प्रयत्न करते हैंl जो आपके प्रशंसक नहीं हैं आप उन्हें अपना बनाना चाहते हैंl इसके वजह से आप और अधिक काम करते हैंl’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *