दोज करा कर वापस लौट रहे सहसवान खितौरा मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई हादसे में 7 लोग घायल पुलिस ने 7 लोगों को सीएसपी सहसवान में कराया भर्ती गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर बाइकों की भिड़ंत मैं दो मासूम और 4 महिला घायल हो गई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया हादसा दोपहर 2:00 बजे का है सहसवान बिसौली मार्ग पर गांव भूड खितौरा के पास उधैती निवासी दिनेश पुत्र लोचन दूज करा कर अपनी पत्नी और 6 वर्षीय पुत्री श्री सोनिया 4 वर्षीय भावना के साथ कुसुमा पति चंद्रपाल के साथ अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था भूड खितौरा के पास बरौलिया से बंजरा जा रहे बरौलिया निवासी मुन्ना सिंह पुत्र नत्थू सिंह सुरेश चंद्र पुत्र झम्मन लाल की बाइक से बाइक टकरा गई पुलिस ने सभी घायलों को सीएसपी पहुंचाया गंभीर बच्चे लोगों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया,
ऑनलाइन न्यूज रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं