श्री गिरधर गोपाल नंदी गौशाला शिवराजपुर 6:20 पर पहुंचे जिला अधिकारी संजीव सिंह 45 मिनट के निरीक्षण के दौरान गौशाला के अंदर बारीकी से एक एक पॉइंट पर किया निरीक्षणः

श्री गिरधर गोपाल नंदी गौशाला शिवराजपुर 6:20 पर पहुंचे जिला अधिकारी संजीव सिंह 45 मिनट के निरीक्षण के दौरान गौशाला के अंदर बारीकी से एक एक पॉइंट पर किया निरीक्षणः

गौशाला को मिलेंगी 20
एलईडी लाइटें

गौशाला के अंदर स्वास्थ्य गोवंश देखकर प्रसन्न देखें जिला अधिकारी

गौशाला के अंदर कुत्ते देखकर उन्होंने कहा बहुत जल्द वन विभाग द्वारा पकड़वा कर बाहर छोड़े जाएंगे कुत्ते

गौशाला में मौजूद कर्मचारियों एवं पत्रकारों से जिला अधिकारी ने गौशाला के हालचाल जाने

उन्होंने एक-एक कर हरा चारा काटने की मशीन भूसा खाली चोकर कपिला पशु आहार एवं च रही पर गोवंश द्वारा खाए जा रहे चारे का भी किया निरीक्षण

गौशाला में 16 कर्मचारी गोवंश की देखरेख में लगे हैं एवं 22 कर्मचारियों से हरा चारा कटवाने का काम कराया जा रहा है 4 ट्राली प्रति दिन हरा चारा पहुंचाया जाता है गौशाला

ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव ने बताया कि समय से धनराशि ना मिलने के कारण गौ रक्षा संरक्षण समिति को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए पुआल की टटिया एवं तिरपाल लगाकर टीन सेट बनाए जाएंगे

उनके साथ उपस्थित यदि यम बिंदकी प्रहलाद सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी डॉ अंकुर सचान ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव उपस्थित रहे।

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
गायत्री निषाद
फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *