नंदी गौशाला में कुंभ की लगेंगी प्रायोरिटी डिमांड के आधार पर स्ट्रीट लाइटें एलईडी रोशनी से गुलजार होंगी जिलें गौशाला
शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए किया औचक निरीक्षण जूट के बोरों से गोवंशों का होगा बचाव दिए निर्देश
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकासखंड के शिवराजपुर स्थिति नंदी गौशाला का जिलाधिकारी संजीव कुमार ने शाम 6:00 बजे के समीप औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला की बारीकी से जांच करते हुए स्टॉक रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर के साथ कटर मशीन के साथ गोवंशों की हालत व सेहत को ध्यान में रखते हुए खिलाए जा रहे कपिला पशु आहार की यथास्थिति देखी औचक निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी अनुराग सचान मलवां, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, ग्राम प्रधान सूर्यपाल यादव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक गौशाला को बीस लाइटें दी जाएंगी 110000 रुपए की पुआल करने की मशीन की खरीदारी के साथ पुआल खरीदनें के दिए दिशानिर्देश। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए। गोवंश को जूट के बोरों सर्दी से बचाव के लिए दिए निर्देश ग्राम प्रधान सूर्यपाल यादव ने बताया कि समय पर धनाभाव के चलते कई जरूरी व महत्वपूर्ण कार्य तय समय पर पूर्ण नहीं होते जिससे असुविधा होती है। जिलाधिकारी ने बताया कि फंड का कोई अभाव नहीं है। डिमांड के आधार पर पैसा भेजा जाता है। शीत ऋतु को को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। गौशाला में सभी व्यवस्थित पाया गया है।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
गायत्री निषाद
फतेहपुर