Ahses 2019 Aus vs Eng 2nd test match: दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए। इस मैच में स्टीव स्मिथ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बुरी तरह से चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले थे। ठीक होकर वो बल्लेबाजी करने आए, लेकिन अपना विकेट शतक पूरा होने से पहले ही गंवा बैठे। अपनी इस पारी के बाद स्टीव स्मिथ ने एशेज में एक नया इतिहास रच दिया।
स्टीव स्मिथ ने रचा एक नया इतिहास
16 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ का बल्ला इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बोल रहा है। स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक के काफी करीब पहुंच चुके थे, लेकिन वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वो 92 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी के बाद स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने हमवतन व पूर्व बल्लेबाज माइक हसी का रिकॉर्ड तोड़ा। माइक हसी ने वर्ष 2009 से 2010 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में लगातार छह बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। अब स्मिथ उनसे आगे निकल गए हैं। स्मिथ वर्ष 2017 से लेकर 2019 में अब तक टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सात बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। एशेज में लगातार सात बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Most consecutive 50+ scores in Aus-Eng Tests
-7 STEVE SMITH (2017-19) *
-6 Mike Hussey (2009-10)
-5 Peter May (1955-56)
-5 John Edrich (1968)
-5 Graham Gooch (1990-91)
-5 Mike Hussey (2006)
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सात पारियों में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की अपनी सात आखिरी पारियों में स्टीव स्मिथ ने एक दोहरा शतक, तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। वहीं लॉर्ड्स पर अपनी तीन आखिरी टेस्ट पारियों में उन्होंने एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
Last 7 Test Innings in Ashes
239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92
Last 3 Innings at Lord’s
215, 58, 92
स्टीव स्मिथ के साथ तीसरी बार टेस्ट में हुआ ऐसा
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार नाइंटीज पर आउट हुए। अपने टेस्ट करियर में पहली बार वो वर्ष 2012 में भारत के खिलाफ 92 रन पर आउट हुए थे।
Steve Smith’s 90s Dismissals In Test
-92 vs IND (2012)
-97 vs PAK (2014)
-92 vs ENG (2019)*
सातवीं बार LBW आउट हुए स्मिथ
एशेज 2019 के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ क्रिस वोक्स की गेंद पर LBW आउट हुए। स्मिथ अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार LBW आउट हुए। क्रिस वोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में उन्हें दूसरी बार इस तरह से आउट किया।
Seamers dismissing Steve Smith LBW (Tests)
-J Anderson
-T Boult
-M Shami
-K Rabada
-D Steyn
-J Taylor
-U Yadav
-C Woakes (twice)