बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अगले साल ईद पर ‘राधे’ के साथ पर्दे पर जलवा दिखाने वाले हैं। सलमान खान के इस ऐलान के बाद अब फैंस को उनकी इस फिल्म का इंतजार है और फैंस के इंतजार को खत्म करने के लिए जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म राधे की शूटिंग नवंबर में शूरू होने वाली है और जल्द ही शूटिंग खत्म कर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा।
वहीं खबरें ये भी हैं फिल्म की शूटिंग नवंबर के शुरुआती हफ्तों में ही शुरू हो जाएगी और फिल्म के गाने विदेश में शूट हो सकते हैं। वहीं इससे पहले सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि पहला शेड्यूल मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट होगा। फिल्म को लेकर सलमान खान बता चुके हैं कि दबंग-3 के बाद राधे उनकी अपकमिंग फिल्म होगी।
इससे पहले खबरें आई थीं कि सलमान खान संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट ‘इंशाल्लाह’ में दिखाई देंगे और इस फिल्म के लिए हीरोइन के रुप में आलिया भट्ट को चुन लिया गया था। हालांकि बाद में सलमान खान ने फिल्म करने से मना कर दिया और यह प्रोजेक्ट भी वहीं रूक गया। अब संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई बना रहे हैं तो सलमान खान प्रभु देवा के निर्देशन में राधे बना रहे हैं।
बता दें कि अभी सलमान खान फिल्म दबंग-3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम भी बदलकर चुलबुल पांडे कर लिया है. वहीं फिल्म के कई मोशन पोस्टर और ट्रेलर जारी हो चुके हैं।