बदायूं के जिला अस्पताल में ओपीडी आज एक बार फिर अखाड़ा बन गई है। आपको बता दें कि यहां तैनात डॉ रशिम अग्रवाल ने आज एक मरीज से फिर बदसलूकी की है।वही मरीज का आरोप है।कि डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की है। देखते ही देखते ओपीडी अखाड़ा में तब्दील हो गई है।और लोगों की भीड़ इकट्ठा होना लगी है।हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है। आपको बता दें कि डॉ रशिम अग्रवाल पिछले काफी समय से मरीजों से लगातार बदसलूकी करते आ रहे हैं। लेकिन स्वास्थ विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। जिससे मरीजों को परेशानी होती है।वही मरीज बहुत परेशांन हो चुके है वह जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे है|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं