आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 दिन बृहस्पतिवार को आलम नगर रेलवे स्टेशन डीजल पंप क्लर्क श्री राजाराम मौर्य 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हो गए. श्री राजाराम मोरया वर्तमान समय में आलमनगर स्टेशन के डीजल पंप पर क्लर्क के रूप में सर्विस कर रहे थे और उनके ऑफिस के सी एल आई चीफ लोको स्पेक्टर श्री बलबीर सिंह ने बड़े ही सम्मान के साथ फूलों की माला पहनाकर तथा भेंट स्वरूप दीवार घड़ी और ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया. और साथ में आए हुए परिवार के सभी लोगों का भी माला पहना कर सम्मान किया तथा वहां पर मौजूद सारा स्टाफ इसमें ब्रजभूषण, शंकर ,लक्ष्मी नारायण तथा मोहम्मद मुशर्रफ ने भी फूलों की माला पहनाकर वह गले मिलकर खुशहाली के साथ विदाई की. मौके पर मौजूद सी एल आई श्री बलबीर सिंह जी ने राजाराम की तारीफ करते हुए कहा की इनके कार्यकाल में उन्होंने पूरी मेहनत व ईमानदारी से जो भी कार्य दिया गया उसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया और उनके बाकी बचा जीवन बहुत ही अच्छे से बीते ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की.
श्री राजाराम मौर्य जी का सर्विस कार्यकाल 29 दिसंबर 1990 से 31 अक्टूबर 2019 तक रहा. इनकी पहली पोस्टिंग पोर्टल के रूप में फाफामऊ रेलवे स्टेशन इलाहाबाद में हुई थी उसके बाद इनके पद ने भी परिवर्तन हुए जिसमें गेटमैन ,लीवर मैन, केविन मैन ,कुक व आर डीआई में डीजल पंप पर क्लर्क के रूप में अपनी सेवा प्रदान की. इनकी पोस्टिंग फाफामऊ से स्टार्ट होकर आलमनगर ,निगोहा ,चारबाग वह वर्तमान समय में आलमनगर से सेवानिवृत्त हुए. इनका बाकी बचे जीवन बहुत ही अच्छे से बीते ऐसी हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
जनपद उन्नाव.