वजीरगंज बिल्सी रोड पर बाइकों की भिड़ंत में मंगलवार रात एक ग्राम प्रधान की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो गए। उनकी बाइक घटनास्थल पर ही पड़ी मिली है। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी पर परिजनों समेत गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी देर रात तक शव में लेने की प्रक्रिया कर रही थी। ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके। बिल्सी-वजीरगंज रोड पर स्थित गांव ब्योली के प्रधान अभिषेक सिंह (25) मंगलवार को दिन में वजीरगंज स्थित अपने घर पर थे। जबकि रात को बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के मोड़ के पास ही उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जा टकराई। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग वहां से भाग निकले। बिना नंबर की बाइक मौके पर ही पड़ी रह गई। वजीरगंज से गांव लौटते वक्त रास्ते में हुई दुर्घटना माह भर बाद 30 नवंबर को होनी थी अभिषेक की शादी।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
जिला – बदायूं