मजदूरों की आवाज़ एवं कम्युनिस्ट नेता गुरूदास दासगुप्ता का देहांत

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्षस्थ नेता एवं मजदूर आंदोलन के वरिष्ठ नेता कामरेड गुरुदास दासगुप्ता का देहांत आज सुबह 6:00 बजे कोलकाता में हो गया l उक्त जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने बताया कि 85 वर्षीय कामरेड कावड़ गुरदास दासगुप्ता विगत 1 वर्ष से अस्वस्थ थे उन्हें कैंसर और हृदय का रोग हो गया था l कामरेड गुरदास वर्षों ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के महासचिव रहे l वह विभिन्न मजदूरों के यूनियनों के अध्यक्ष रहे l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 3 वर्षों तक उप महासचिव रहे l एक लंबे दौर तक लगभग 25 वर्ष वह भारतीय संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे l लोकसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में मजदूरों , किसानों एवं सरकार की आर्थिक नीतियों पर मुखर रूप से अपने विचार व्यक्त करते थे l कोलकाता में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा l.

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अलाउद्दीन
जिला बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *