कभी कभी ट्रैफिक नियमों का उलंघन अपनी ही जान पर हावी हो जाता है।ऐसा ही अम्बियापुर के संतोष के साथ हुआ । क्योंकि संतोष नीलगाय से टकराने के बाद। बाइक से सड़क पर जा गिरा । जिससे उसके सिर चोट लगने से अधिक खून बह गया । और उसकी जान चली गई यदि संतोष के सिर पर हेलमेट लगा होता तो शायद संतोष की जान बच सकती थी । जहां पुलिस अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए जागरुकता अभियान चला रही है । लेकिन लोग खुलेआम नियमों का उलंघन करते नजर आ रहे हैं इस वजह से कभी कभार उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसा ही संतोष के साथ घटित हुआ है । संतोष की मौत के बाद हर किसी के मुंह से यही शब्द निकल रहा था की हेलमेट होता तो शायद संतोष की जान बच सकती थी।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुरजीत कुमार
जिला बदायूं