विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, चकमा देकर हुए फरार

बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पहुंची। अनंत सिंह को जब इसकी भनक लगी, तो वे फरार हो गए। गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार को उनके आवास पर छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था। 

पटना पुलिस ने अनंत के फरार होने की जानकारी देते हुए बताया कि हमने उनकी पत्नी से बातचीत,लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी, हम आगे की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले इसी मामले में घर के केयरटेकर सुनील राम को शनिवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसे पुलिस ने पिछले रविवार को ही हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

शनिवार के ही दिन पुलिस अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट गई थी। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से कोर्ट से अनुमति नहीं मिल पायी। अनंत सिंह के घर से मिले ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के लिए शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था।

अदालत से अनुमति मिलने के बाद एटीएस की टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया। अनंत सिंह के घर से बरामद हथियार और विस्फोटक पदार्थो की जांच के लिए शनिवार को सेना के अधिकारी लदमा गांव पहुंचे और उसकी जांच की। शनिवार की रात तक पुलिस के जवान लदमा स्थित विधायक के घर पर डटे हुए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *