सड़क हादसे में 3 लोग घायल
बदायूं मेरठ हाईवे पर थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कद्राबाद पुलिया रोड पर बाइक सवार ने ट्रक से बचाने के लिए रोड से नीचे उतारी बाइक बाइक फिसल कर गिर गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने गंभीर ओं की जेब से मोबाइल निकाल कर परिजनों को सूचना दी तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया तभी एक घायल ने बताया कि हम भक रोली से दावत खाकर आ रहे थे हिनपाल पुत्र राजपाल, विदेश पुत्र शिशुपाल, वीरेश पुत्र बलवीर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवाँ के रहने वाले हैं,
ऑनलाइन न्यूज रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला-बदायूं