बंडा/शाहजहांपुर: गौशाला मैं हो रहा भैंस पालन योगी सरकार का गौशालाओं पर फोकस होते हुए भी कुछ अधिकारियों की मिली भगत से गौशालाओं की दैनिक स्थिति बहुत ही खराब हैlग्राम अख्तियारपुर (धकेल) में गायों के लिए ना तो हरा चारा मिल पा रहा है सड़ा हुआ भूसा खिलाया जाता छप्पर टूटा हुआ खुले आसमान के नीचे दिन और रात गुजारनी पड़ती है ना पानी पीने की सुविधा ना चार दिवारी जो भी कुछ अनुदान सरकार से मिलता वह भैंस को खिला दिया जाता क्षेत्रवासियों ने कई बार अधिकारियों को भी जानकारी दी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है!
रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला -शाहजहांपुर