यूपी के 1493। थानों में बदायूं जरीफनगर की पुलिस ने सितंबर माह में आईजी आर एस पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण करने में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सीएम के डीरम प्रौजेक्ट बदायूं पुलिस जनसुनवाई के माध्यम से खिताब जीतने में फिर से अव्वल रहीं हैं जिसमें जरीफनगर की पुलिस ने प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है आईजी आरएस यानि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वंरित एवं गणुवतापरक निस्तारण के परिपेक्ष में शासन द्वारा किया गया है
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुरजीत कुमार
जिला- बदायूं