बिसौली सड़क सुरक्षा के तहत आज नगर बिसौली में जागरुकता रैली निकाली गई । रैली को प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने कहा है कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात के नियमों की जानकारी होना जरूरी है । अगर यातायात के नियमों के अनुसार रोड पर वाहन चलाया जाए तो दुघर्टनाएं न हो । मदन लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गणेश चन्दगोयल ने कहा रोड़ को पार करते समय दोनों और देखकर ही पार करें । कभी भी जोड़कर पार न करें क्योंकि दुर्घटना हो सकती है रेली मदन लाल इंटर कॉलेज से परं होकर प्रारंभ नगर के मुख्य मार्ग पर से होकर विभिन्न मार्गों पहुंची । रैली में मदद लाल इंटर कालेज के स्कूली बच्चों ने हाथ में बैनर लेकर सड़क पार की मौके पर वहां सुरेश कुमार और अनिल सिंह इंचार्ज सुरेंद्र सिंह,
ऑनलाइन ब्लांक रिपोर्टर
सुरजीत कुमार
जिला बदायूं