कुकुवार ग्राम सभा के निवासी प्रेमचंद हरिजन की पत्नी की मृत्यु हुई जो पट्टी के प्राइवेट स्कूल में साफ- सफाई का काम करती थी। वो स्कूल से घर रिक्से पर आ रही थी। वो दाहिने तरफ से उतरी और सामने से हाईवे पर तेजी से आ रही पिकप ने उस महिला को तेजी से टक्कर मारा और वाहन चालक बिना वाहन रोक आगे निकल गया। तब वहां के उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और उस पिकप का पीछा किया। उसे ३ किलोमीटर बाद दशरथपुर बाजार में पकड़ा और उस पिकप पर तीन लोग सवार थे जिनमे से दो लोग फारार हों गए। वहां उपस्थित लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और जम कर पिटाई की। उसके बाद उस पिकप को कूकुवार में लाया गया ,उसमें बकरियां सवार थी। इसी दौरान कुकुवार में पट्टी थाना की पुलिस आई। पुलिस ने देख वहां के लोगों ने पिकप की कांच को तोड़ा और टायर को पंचर किया। पुलिस ने उन्हें शांत कराया। तब पता चला कि उस महिला की मृत्यु हो गई ।
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
देवी प्रसाद विश्वकर्मा
प्रतापगढ़