जरीफनगर थाना क्षेत्र के एवं गांव के एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मैं मौत हो गई वही विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया हुए थाना पुलिस को सूचना दी है जबकि विवाहिता के ससुराली जनों की माने तो विवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की है फिलहाल सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा है, वही फील्ड यूनिट की टीम ने भी सबूत जुटाए हैं, वहीं सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार सहसवान विकास कुमार व थाना अध्यक्ष जरीफनगर नया घटनास्थल का मुआयना किया है पूरा मामला जरीफ नगर थाना क्षेत्र के बसतूही सीकरी गांव कहां है जहां सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर टप्पा मलसाई निवासी निर्वेश ने अपनी पुत्री संध्या 25 वर्ष की शादी बसतूही सीकरी निवासी राजेश पुत्र बोधन सिंह के साथ करीब साडे 3 साल पहले की थी, जिसमें आरोप है की शादी के बाद से ही विवाहिता के ससुरालीजन दहेज को लेकर लगातार उत्पीड़न करते थे ,जिसके चलते विवाहिता की हत्या की गई है विवाहिता के पति ने मौत की स्पष्ट वजह जानने को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी है, बता दें कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जिसमें बड़ा बेटा अरुण 2 वर्ष का है, वही 8 माह की एक बेटी है विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं