विकास खण्ड पसगवां के ग्राम पंचायत बरखेरिया जाट की गलियों में भरा गन्दा पानी प्रधान कि लिस्ट में पूरा गांव साफ सुथरा है। जंग बहादुर गंज पसगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बरखेरिया जाट में स्वच्छ भारत मिशन का यह नजारा है कहीं गरीबों के पास रहने को छत नहीं है तो कहीं लोगों के निकलने को सही रास्ता नहीं है जहां बच्चों को स्कूल जाने के लिए दूषित गन्दे पानी से निकलना पड़ता है। वहां के प्रधान अब्दुल करीम का गांव बालों से यही कहना है कि ये मेरे देख रेख में नहीं आता है।और प्रधान के अंडर में खड़ंजा ,नाली , शौचालय ,आदि काम में नहीं आता है तो सब काम किसके अंडर में आता है।
आनलाईन ब्लाक रिपोर्टर
रिंकल कुमार
लखीमपुर खीरी