शुकुल बाजार में प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने एक साथ दो सड़कों का लोकार्पण किया। सड़कों के लोकार्पण से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल रहा इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने कहा दोनों सड़कों की अत्यंत आवश्यकता थी।
इन दोनों सड़कों के निर्माण से हजारों राहगीर सहित आम जनमानस को विशेष फायदा होगा। पहेली सड़क का लोकार्पण इलमास गंज मौजा मकदूमपुर में किया व दूसरी सड़क का लोकार्पण पारा गांव में किया।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
बृजेश निषाद
अमेठी