थाना सहसवान पुलिस ने दो अभियुक्तों को जेल भेजा है जिसमें एक अभियुक्त को गोवंश अधिनियम में तथा दूसरा अभियुक्त को पासगो एक्ट मैं गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियान मैं थाना सहसवान पुलिस ने भवानीपुर खेरू के एक अभियुक्त गुल चमन पुत्र हसीब गांव भवानीपुर खेरू थाना सहसवान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है तथा दूसरा अभियुक्त को पासगो एक्ट मैं गिरफ्तार किया गया है जिसमें अभियुक्त नासिर पुत्र जासिर निवासी पठान तोला थाना सहसवान को धारा 376 / 511 मैं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं