प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते समय 102 एंबुलेंस रास्ते में ही धोखा दे गयी। जिससे दूसरी एंबुलेंस को बुलाकर प्रसूता को प्रसव केन्द्र तक पहुंचाया गया। ऐसे में यदि प्रसूता की डिलीवरी का समय नजदीक होता या फिर उसकी हालत गंभीर होती तो ऐसा में प्रसूता की जान को खतरा भी हो सकता था। लेकिन स्वास्थ महकमा इस ओर कोई विशेष संज्ञान नहीं ले रहा है। दांदरा चौराहे और दहगवां के बीच खराब पडी एंबुलेंस स्वास्थ विभाग की पोल खोलती नजर आ रही है।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं