सड़क का मानक के अनुसार नहीं हो रहा निर्माण-शाहजहांपुर

पीडब्ल्यूडी रोड का मानक के अनुरूप नहीं हो रहा निर्माण शारदा नहर पुल मकसूदापुर से ग्राम अख्तियारपुर तक(7 किलोमीटर )पीडब्ल्यूडी रोड बन रहा है मागड्ढों में पत्थर के टुकड़ों की जगह पर मिट्टी से भर दिए जाते हैं रोड को फिर से उखाड़ कर पत्थर और मोटा रेट डालकर बराबर करके बनाना था जोकि उसी पर कम तारकोल डालकर खानापूरी की जा रही है |चंद दिनों में (1/4 भाग)बनकर तैयार हो चुका ना तो रोड के दोनों तरफ मिट्टी कार्य हुआ जो की कभी भी हादसा हो सकता है क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा जांच होनी चाहिए ,और जो ठेकेदार काम में कोताही भारत रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए |

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *