केबी हिन्दी साहित्य समिति की ५७ बी मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन नगर के आरके इंटरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि सुग्रीव वाष्र्णेय अमन एवं विशिष्ट अतिथि हरस्वरूप शर्मा नगर के युवा कवि मयंक चौहान ने कहा कि आंख भी इक कली कल जाने कली ये खिली न खिली मन नम्र है मोह की डोर बंधा विरह नल जाने झिली न झिली इस मौके पर सुरेश कुमार सौरभ सिंह कुमारपाल राजपाल सुग्रीव वाष्र्णेय और आदि लोगो ने अपनी सहभागिता प्रदान की |
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
दुर्वेन्द्र सिंह यादव
जिला – बदायूं