अमेठी शुकुल बाजार बाइक पर बैठे दो युवक तेजी रफ्तार से आ रहे थे और सामने से बाइक पर सवार तेज रफ्तार से आया था और अचानक दोनों के बीच गाड़ी टकराव मेंहुई इन दोनों की हालत गंभीर है यह मामला शुकुल बाजार के रुदौली मार्ग रेजघाट पुल के बगल का है यह मामला दिनांक 2 नवंबर 2019 के समय लगभग 2:00 बजे का है,एंबुलेंस को सूचित किया गया है परंतु अभी मौके पर पहुंची नहीं है दूसरा बाइक सवार भाग निकला है और इन दोनों की जान बहुत खतरे में है| ये हादसा होते ही वह पर अफरातफरी मच गई और मौके पर एम्बुलेंस बुलवाई गई |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अमर बहादुर
जिला अमेठी