अम्बियापुर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत ओया में स्वक्षथा अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ लेखपाल ग्राम प्रधान रोजगार सेवक एवं गांव के लोगों ने समपूर्ण रुप से गांव को साफ किया। एवं सभी को व विद्यालय के बच्चों को स्वक्षता की शपथ दिलाई। और लोगों ने यह भी कहा कि गांव में गन्दगी से बीमारी पैदा होती है। इसलिए अपने गांव को साफ सुथरा रखना चाहिए। सभी लोगो ने मिलकर अपनी सहभागिता प्रदान की |
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
जिला-बदायूं