जनपद कानपुर देहात के कस्बा मूसानगर में आज से प्रारंभ हो रहे व चल रहे भक्ति योग वेदांत समारोह के 28 में यज्ञ का कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के नंदनी गौशाला आश्रम धाम मूसानगर में आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया वह साथ-साथ उत्तर प्रदेश के दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए जमकर बरसे और वहीं दूसरी ओर योग्य छात्र छात्राओं को अवगत कराया कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो पढ़ने लिखने में टॉपर होंगे लिंक रोड से लेकर उनके गांव तक रोडो का नवीनीकरण करा कर लिंक रोड तक तथा गांव से ऐसे भावी छात्रों के घटक भी रोड का नवीनीकरण कराया जाएगा वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा भाषण के समय एक किसान द्वारा यह कहा गया कि सरकार हमारी गन्ना जैसे फसलें व अन्य फसलों का शही दर से रेड न मिल पाने से हम किसानों को बहुत बड़ी समस्या का सामान करना पड़ता है और हम किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं सरकार हमारी समस्याओं का समाधान करें तथा हमारी मेहनत खून पसीने के द्वारा की गई फसलो का सही रेट पर न खरीदा जाना जिससे परिवार का भरण पोषण व बच्चो की पढाई लिखाई भी सही से न हो पाना बस गरीब किसान इसके आगे और कुछ बोलना चाहा की बस यह क्या उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने एक किसान को यह क्या बोल दिया जरा आप भी सुनिए शांत हो जाओ ज्यादा नेता मत बनो बस फिर क्या कहना किसान व जनता में आक्रोष जैसा छा गया |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
प्रवीण कुमार
जिला -कानपुर देहात