अयोध्या मंदिर मस्जिद पर आने वाले न्यायालय के निर्णय के संबंध में दातागंज पुलिस प्रशासन कमर कसे हुई है। वहीं आलापुर थाना पुलिस ने क्षेत के सखानू में अयोध्या मंदिर मस्जिद पर आने वाले निर्णय का सम्मान करते हुए भाई चारे के साथ एकता में रहने का संदेश दिया है। इसके साथ साथ अलापुर पुलिस ने यातायात माह के अंतर्गत हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाकर चलने तथा यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया हैऔर अपनी अपनी जिम्मेदारी से काम करने की अपील की |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुरजीत कुमार
जिला बदायूं