वघौल रोड पर सालों से बंद पड़े एक भट्ठे पर वन विभाग की टीम ने रविवार रात छापा मारा। टीम को वहां चुराई गई नीम की लकड़ी लाने की सूचना मिली थी। इस दौरान टीम को नीम के साथ जामुन, गूलर और आम की लकड़ी की भी क्विंटलों मिली। लकड़ी जब्त कर टीम तस्करी करने वालोें की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक लकड़ी की तस्करी पुलिस की सांठगांठ से की जाती थी। रविवार रात वन विभाग के सचल दल प्रभारी इंस्पेक्टर अमित सोलंकी को सूचना मिली कि वजीरगंज में वघौल रोड पर बंद पड़े एक भट्ठे में लकड़ी का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां भट्ठे के परिसर में बड़ी-बड़ी घास और ऊंची-ऊंची पतेल खड़ी थी।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
जिला – बदायूं