महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाव बेटी पढाओ के तहत कन्या सुमंगला योजना का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिती के रुप मे क्षेत्री विधायक ब्रिजेश रावत और ब्लाक प्रमुख जी उपस्थित हुऐ उन्होने बैठक की जिसमे ग्रामीणो को जानकारी दी। पक्ष पाती लिंग परीक्षण की प्रक्रिया का उन्मूलन बालिकाओ का आस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित कराना बालिकाओ के प्रति रुढिवादी सोंच विचार को समाप्त कराना आदि जानकारी दी और लोगो को इसके प्रति जागरूक किया |
आनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
सविता
जनपद उन्नाव