अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बहराइच में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई-बहराइच

बिना अनुमति जुलूस व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न करने की हिदायत दी गई है। एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाौक-चौबंद रखने के लिए प्रधान व सभासदों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। रविवार को दरगाह थाना परिसर में एसडीएम ने बैठक कर शांति व सद्भाव बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का कभी भी फैसला आ सकता है। अयोध्या मंडल से जुड़े सभी मंडलों में सामाजिक सामंजस्य कायम रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमला सक्रिय हो चुका है। सदर, पयागपुर, कैसरगंज, महसी, नानपारा, मिहीपुरवा एसडीएम को पीस कमेटियों की बैठक कर सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रधानों, बुद्धजीवियों व सभासदों से सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। सदर एसडीएम रामचंद्र ने दरगाह थाना परिसर में बैठक की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ रहा है। यह फैसला किसी भी पक्ष में आए। सहर्ष स्वीकार कर आगे बढ़ें। कहा कि बारावफात पर्व शांति से मनाएं। बिना अनुमति जुलूस व विरोध प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसओ डीके श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, एके पांडेय,जीवनलाल, गुड्डू, राजेश कुमार, अजमत अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे। पुलिस के रडार पर 500 लोग

एसडीएम ने कहा कि त्योहार गिले-शिकवे दूर करने के लिए होते हैं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 500 लोग पुलिस की रडार पर हैं। इन जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्रधान व सभासदों से ऐसे लोगों की तत्काल सूचना देने को भी कहा।

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *