अयोध्या मामले को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर उघैती थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ सोमवार की शाम को कस्बा खितौरा के बाजार व मुख्य गलियों में फ्लैग मार्च किया गया। थाना प्रभारी ने फैसला आने पर सभी समुदायों के लोगो से धैर्य व संयम बनाये रखने की अपील की। उन्होने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला आये उसका सम्मान करें। उन्होने चेतावनी दी कि यदि फैसला आने पर किसी ने भी शांति व्यवस्था व सौहार्द से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठौर कार्रवाई की जाएगी।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं