आज जिलाधिकारी फतेहपुर श्री संजीव सिंह ने विकास भवन सभागार फतेहपुर में आगामी दस नवंबर को देश के सबसे चर्चित मुकदमा राम मंदिर व बाबरी मस्जिद के निर्णय आने के पहले पीश कमेटी की बैठक बुलाई बैठक में जिला अधिकारी फतेहपुर अपर जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित तीनों तहसीलों के एस डी एम सभी सीओ सभी बीस थानों व कोतवाली के प्रभारियों सहित जिले के सम्मानित लोग मौजूद रहे बैठक को जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा कयी मुस्लिम समाज सेवियों ने संबोधित किया बैठक को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला महासचिव प्रधान शिवराज पुर सूरज पाल यादव ने भी संबोधित किया बैठक में सब लोगों ने न्यायलय के निर्णय को मानने व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर बल दिया सबका मत रहा कि कसी कीमत पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखकर ही हम अखंड भारत और एक भारत की राह पर चल सकते हैं जिला अधिकारी ने बैठक के बाद मीडिया को साड़ी जानकारी भी दी |
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
गायत्री सिंह निषाद
फतेहपुर