जिला बदायूं के गांव पडरिया में नालियों से पानी बह रहा है जो कि ब्यक्तिओ को निकलने में परेशानी हो रही है सफाई पर ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहा है गांव बालों का कहना है कि सफाई पर ध्यान दिया जाए २०० मीटर खडंजा की हालत खराब है प्रधान ग्राम पंचायत पडरिया में नालियों का निर्माण सही नहीं है गांव में नालियों की सफाई नहीं हो रही है गांव में गंदगी की वजह से गांव में बीमारियां फैल रही है ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों को टूटी फूटी रास्ता से होकर निकलना पड़ रहा है गांव में प्रधान को लगा धन का मोहो मरम्मत के तौर पर तीन तीन बार निकाल चुके हैं फिर भी खडंजा की मरम्मत नहीं हो पाई है |
ऑनलाइन बलॉक रिपोर्टर
जितेन्द्र कुमार
जिला- बदायूं